बिहार: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का फॉर्म्युला तय!

Updated : Dec 29, 2018 22:37
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच महागठबंधन में भी सीट बंटवारे पर मंथन जारी है. एनडीए में सीटों की घोषणा के बाद अब महागठबंधन के दलों के बीच भी बंटवारे को लेकर दबाव बढ़ गया है। शनिवार को रांची के रिम्स अस्पताल में बिहार महागठबंधन के नेताओं ने लालू यादव से मुलाकात की....लालू से मुलाकात के बाद बीजेपी का साथ छोड़ चुके और रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एक-एक सीट की स्ट्रेटजी बन चुकी है। और इस बात का जल्द ऐलान किया जाएगा।
आरजेडीरांचीरिम्सतेजस्वीयादवमहागठबंधनसीटोंकाबटवारा.बिहार2019लोकसभाचुनावलालूयादवआरएलएसपीरालोसपा अध्यक्षलोकसभासीट

Recommended For You