तेजस्वी का नीतीश पर वार, कहा- अकेले दम चुनाव लड़ने का माद्दा नहीं

Updated : Sep 20, 2019 21:10
|
Editorji News Desk

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच राजनीतिक बयानबाजी फिर शुरू हो गई है. बिहार के सीएम पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने तंज कसते हुए एक के बद एक कई ट्वीट किए. तेजस्वी ने कहा कि, आप 15 साल से सीएम हैं फिर भी आप में अकेले चुनाव लड़ने का माद्दा नहीं है. दरअसल नीतीश ने कहा था कि जिन लोगों में राजनीतिक सूझबूझ की कमी है वह उनपर निजी हमला करके प्रचार पाने की कोशिश करते हैं. इस बयान की प्रतिक्रिया में तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा... मैं नेता प्रतिपक्ष हूं और अगर आपके कुप्रबंधन, लूट और नाकामियों को जनता के समक्ष रखना आपको मेरा अज्ञान लगता है तो यह आपका अज्ञान है. तेजस्वी ने नीतीश को किसी भी मुद्दे पर बहस की भी चुनौती दे डाली. 

तेजस्वी यादवनीतीश कुमारनेता प्रतिपक्ष

Recommended For You