आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी ने दावा किया कि अगर नीतीश अकेले चुनाव लड़ लें तो वो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएंगे.
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि नीतीश कुमार ने 1995 में एकीकृत बिहार में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ा था, तब उन्हें मात्र 7 सीट आयी थी. फिर 2014 में लेफ़्ट के साथ मिलकर लड़े थे तब मात्र 2 सीट मिली थी.
नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए तेजस्वी ने लिखा- जीवन में कभी भी अकेले चुनाव लड़ेंगे तो इस प्रतापी चेहरे को दहाई के अंक में भी सीट प्राप्त नहीं होगी, यह मेरी चुनौती और दावा है. तेजस्वी लगातार नीतीश सरकार को बेरोजगारी, कोरोना पर खराब मैनेजमेंट, राज्य में बेलगाम अपराध के साथ साथ इन मुद्दों पर सीएम नीतीश की चुप्पी को लेकर घेर रहे हैं.