2020 के लिए RJD ने कसी कमर, तेजस्वी को चुना CM उम्मीदवार
Updated : Jul 06, 2019 16:32
|
Editorji News Desk
शनिवार को आरजेडी ने ये घोषणा कर दी कि तेजस्वी यादव 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के सीएम उम्मीदवार होंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने ये ऐलान किया. इस बैठक में सांसद और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंदर पूर्वे समेत कई नेता मौजूद थे. लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा बैठक के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करीब एक महीने मीडिया और पब्लिक से दूर रहे. लेकिन वापस आते ही वो फॉर्म में दिखे और नीतीश सरकार पर निशाना साधा. और अब आधिकारिक रूप से भी पार्टी ने उन्हें नीतीश के खिलाफ खड़ा कर दिया है.
Recommended For You