बिहार में पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ एक दिन बचा है. ऐसे में सोमवार को सभी दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस चुनाव में RJD ने महंगाई का मुद्दा उठाया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सोमवार को प्याज की माला लेकर प्रचार में उतरे. उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों को बीजेपी सरकार ने मार दिया है. तेजस्वी ने कहा कि अब प्याज की कीमत 100 रुपये किलो को छूने वाला है. पहले प्याज 50 रुपए, 60 रुपए होता था तो BJP वाले रोना रोते थे. उन्होंने कहा कि देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है- बेरोजगारी है, भुखमरी बढ़ रही है, छोटे व्यापारी नष्ट हो रहे हैं, इसके साथ ही जीडीपी भी गिर रही है.