विजयदशमी के मौके पर महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से एक खास अपील की. तेजस्वी ने जनता से कहा कि वे इस पावन मौके पर संकल्प करें कि इस बार नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार रूपी रावण को समाप्त करने के लिए महागठबंधन को वोट करना है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी 15 साल से लगातार बिहार के सीएम हैं. 15 साल में उन्होंने नौजवानों, किसान और बिहार की जनता के लिए कुछ नहीं किया, इसके बावजूद वो लोगों से और पांच साल मांग रहे हैं.