बिहार चुनाव से पहले प्रचार अब चरम पर है. पक्ष विपक्ष सब अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. रैलियों में भाषणों और भीड़ का सिलसिला शुरू हो चुका है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को कई सभाएं की, इनमें काफी भीड़ जुटी. जहानाबाद की रैली हो, मसौढ़ी की, ओबरा की या दूसरी भी. सभी जगह काफी लोग जुट रहे हैं. तेजस्वी भी जोश में हैं और मुद्दों की बात करते हुए नीतीश कुमार को घेर रहे हैं.
लगता है तेजस्वी का 10 लाख नौकरियों का वादा काम कर रहा है, क्योंकि उनकी सभाओं में खूब भीड़ जुट रही है और इसमें अधिकतर युवा हैं. पर ये देखना होगा कि ये भीड़ वोटों में कितनी तब्दील होती है, क्या ये जातीय समीकरण से उपर उठ कर सभी वर्गों से आती है.