तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव के बंगले में रहने वाले हस्की कुत्ते की मौत के बाद इलाज कर रहे डॉक्टरों पर FIR दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अगर ये डॉक्टर लापरवाही के दोषी पाए जाते हैं तो इन्हें 5 साल तक की जेल हो सकती है. एनिमल केयर क्लिनिक के डॉक्टर लक्ष्मी और डॉक्टर रंजीत पर आईपीसी की धारा 429 और 11 के तहत ये मामला दर्ज किया गया है. इस घटनाक्रम पर सवाल उठाते हुए विपक्षी दलों ने कहा कि राज्य में डेंगू का कहर है और लोग इससे ग्रसित है लेकिन सरकार कुत्तों की मौत को ज्यादा महत्व दे रही है.