विराट-अनुष्का का उदाहरण देकर तेलंगाना के मंत्री ने जनता को दिया जवाब

Updated : Apr 18, 2020 14:11
|
Editorji News Desk

लॉकडाउन में बढ़े हुए बाल की समस्या के समाधान के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति के मंत्री के टी रामा राव से एक ट्विटर यूजर ने पूछा, क्या 20 अप्रैल के बाद बारबर शॉप खुलेंगे. मेरी पत्नी मेरे बाल काटने को तत्पर है. अगर ऐसा हुआ तो मुझे न सिर्फ लॉकडाउन में बल्कि उसके बाद भी घर पर रहना होगा. इसके जवाब में तेलंगाना के मंत्री विराट और अनुष्का के 28 मार्च के शेयर किए वीडियो का जिक्र करते हैं जिसमें अनुष्का विराट के बाल काट रही होती हैं. और यूज़र से कहते हैं कि जब विराट-अनुष्का ऐसा कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं.

विराट कोहलीअनुष्का शर्माAnushka sharma

Recommended For You