लॉकडाउन में बढ़े हुए बाल की समस्या के समाधान के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति के मंत्री के टी रामा राव से एक ट्विटर यूजर ने पूछा, क्या 20 अप्रैल के बाद बारबर शॉप खुलेंगे. मेरी पत्नी मेरे बाल काटने को तत्पर है. अगर ऐसा हुआ तो मुझे न सिर्फ लॉकडाउन में बल्कि उसके बाद भी घर पर रहना होगा. इसके जवाब में तेलंगाना के मंत्री विराट और अनुष्का के 28 मार्च के शेयर किए वीडियो का जिक्र करते हैं जिसमें अनुष्का विराट के बाल काट रही होती हैं. और यूज़र से कहते हैं कि जब विराट-अनुष्का ऐसा कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं.