सबरीमाला विवाद: भारी विरोध के बीच बिना दर्शन किए वापस लौटी महिलाएं

Updated : Dec 23, 2018 10:39
|
Editorji News Desk
केरल के सबरीमाला मंदिर से एक बार फिर 50 साल से कम उम्र की महिलाओं को बिना दर्शन किए वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ा है। चेन्नई से दर्शन के लिए आई 11 महिलाओं को भगवान अयप्पा के भक्तों के विरोध के बाद बिना दर्शन किए वापस जाना पड़ा। दरअसल रविवार सुबह इन महिलाओं ने मदिर में प्रवेश करने की कोशिश की थी जिन्हे अयप्पा भक्तों ने पंबा में ही रोक दिया था। वहीं तनाव की स्थिति को देखते हुए जिले में धारा 144 अब 27 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल की भी तैनाती की गई है।
केरलभगवानअयप्पाधारा 144 लागूसबरीमालामंदिरअयप्पाभक्तोंकाविरोध

Recommended For You