घाटी में जारी है आतंकवादियों का सफाया, 6 महीने में 93 ढेर

Updated : Jun 08, 2020 17:56
|
Editorji News Desk

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का सफाया जारी है. इस साल की बात करें तो पिछले छह महीने में सुरक्षाबलों ने 93 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. इसमें कई आतंकी संगठनों के कई टॉप लीडर भी शामिल हैं. घाटी में बीते दो दिनों में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के 9 आतंकियों को मार गिराया गया है. जिसमें से 4 तो सोमवार को ही ढेर हुए. जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि घाटी में पिछले 2 हफ्तों में 9 बड़े ऑपरेशन हुए हैं. इस दौरान 22 आतंकी मारे गए हैं. इनमें 6 बड़े कमांडर भी शामिल हैं. उन्होने संभावना जताई कि आने वाले समय में कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में और तेजी लाई जाएगी.  

 

जम्मू-कश्मीरसुरक्षाबलआतंकवादी

Recommended For You