बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी हमलों का दौर जारी है. ताज़ा हमला आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोला गया है. तेजस्वी ने कहा कि हमारी सभाओं में जो भीड़ आ रही है, वो नीतीश कुमार से गुस्सा नहीं है बक्लि उनसे नफरत करती है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता इस बार जाति, घर्म, वर्ग को दरकिनार कर वोट करने जा रही है, तेजस्वी ने कहा कि जनता इस बार बेरोजगारी के मुद्दे पर बोट करने जा रही है.