जामिया हिंसा का असर... कन्हैया ने फिर दोहराया आजादी वाला नारा

Updated : Dec 17, 2019 08:40
|
Editorji News Desk

जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने एक बार फिर आजादी का नारा दोहया है. देशभर में NRC , CAA बिल के विरोध और जामिया यूनिवर्सिटी में हुई कथित हिंसा के बाद कन्हैया कुमार ने बिहार के पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 'हम ले के रहेंगे आजादी' का नारा दोहराया. कन्हैया कुमार ने कहा दो गांधी वाली...इसके बाद भीड़ ने कन्हैया के नारे को पूरा किया. कन्हैया ने नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर कानून को असंवैधानिक बताया. 

जेएनयूबिहारजनसभाकन्हैया कुमारजामिया यूनिवर्सिटी

Recommended For You