जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने एक बार फिर आजादी का नारा दोहया है. देशभर में NRC , CAA बिल के विरोध और जामिया यूनिवर्सिटी में हुई कथित हिंसा के बाद कन्हैया कुमार ने बिहार के पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 'हम ले के रहेंगे आजादी' का नारा दोहराया. कन्हैया कुमार ने कहा दो गांधी वाली...इसके बाद भीड़ ने कन्हैया के नारे को पूरा किया. कन्हैया ने नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर कानून को असंवैधानिक बताया.