बिहार में महागठबंधन के बंद का असर, पटना समेत कई जगह चक्का जाम

Updated : Feb 04, 2019 23:11
|
Editorji News Desk
सोमवार को बिहार में महागठबंधन के बंद का खासा असर देखने को मिला. सड़कों पर जाम लगा, ज्यादातर स्कूल बंद रहे तो बहुत से बाजारों में सन्नाटा. राजधानी पटना के अहम जगहों जैसे डाकबंगला चौराहा, हड़ताली मोड, चितकोहरा पुल, गर्दनीबाग के पास बंद समर्थकों ने गाड़ियां रोक दीं और चक्का जाम कर दिया। पटना के अलावा आरा, बक्सर, जहानाबाद, नवादा, गया, बेगूसराय, नालंदा और शिवहर से भी बंद की खबरें आई हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा नेता उपेन्द्र कुशवाहा पर लाठीचार्ज के खिलाफ बंद बुलाया गया था। तमाम विपक्षी दलों ने इसका साथ दिया था।
उपेंद्रकुशवाहाबिहारमहागठबंधनआरएलएसपीसीएमनीतीशकुमार

Recommended For You