सोचिए अगर आपके सामने अचानक भालू आ जाए तो क्या होगा... जी हां कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका में ग्रीनफील्ड के रहने वाले मैथ्यू बेट के साथ. पूल के पास कुर्सी पर आराम से सो रहे इस शख्स के सामने अचानक भालू आ गया. जिसके बाद इनकी हालत पतली हो गई.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मैथ्यू बेट अपने घर में बने पूल के पास सो रहे हैं. तभी एक भालू दरवाजे से अंदर आता है, पूल से पानी पीता है, और फिर वो मैथ्यू के पास जाता है और उसके पैर पर हाथ मारने लगता है. मैथ्यू की नींद टूटती है और वो हड़बड़ा कर उठता है ... गनीमत ये रही कि भालू उसपर हमला करने की बजाय भाग निकलता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.