सोशल मीडिया पर एक सांप का वीडियो सामने आया है. इसमें सांप को टॉयलेट के बाहर आते देखा गया. ये टॉयलेट बाउल के अंदर से निकला था. ट्विटर पर अमेरिका के मौसम विज्ञानी पायटन मालोन ने इस वीडियो को शेयर कर कहा कि उनके दोस्त गूस वेस्ट ने टेक्सास में अपने टॉयलेट में सांप देखा और देखते ही हैरान रह गए. एक शख्स गोल्फ क्लब के साथ सांप को सहलाने की कोशिश कर रहा है बाद में इसका रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया.