पश्चिम बंगाल के कूच बिहार (Kooch Bihar के सीतलकुची में CISF की गोलियों से मारे गए चार लोगों की मौत को लेकर बयानबाज़ी चरम पर है, इस मसले पर बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) के साथ साथ दूसरे पार्टी नेता राहुल सिन्हा के बयानों का मामला अब चुनाव आयोग के दरवाज़े पहुंच गया है. टीएमसी के डेरेक ओ बयान और सुखेंदु शेखर ने दिलीप घोष के बयान को भड़काऊ बयान बताकर उसकी शिकायत आयोग से की है, साथ ही टीएमसी (TMC) नेताओं ने सुवेंदु अधिकारी के उस ट्वीट का मामला भी आयोग के सामने उठाया गया, जिसमें उन्होंने एक सीआईएसएफ जवान की तस्वीर ट्वीट कर उसे सीतलकुची वाली घटना में पीड़ित बताया था.
शेखर ने कहा कि फैक्टचेक में ये तस्वीर झारखंड के एक जवान की पाई गई जो कि एक लंगूर
के हमले में जख्मी हुआ था. आपको बता दें कि दिलीप घोष ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि अगर शरारती लड़के कानून हाथ में लेंगे तो सीतलकुची जैसी घटनाएं होंगी हैं. वहीं राहुल सिन्हा ने कहा था कि सीतलकुची में चार नहीं आठ लोगों को गोली मार देनी चाहिए थी.