मथुरा के इस वट वृक्ष से आती है बांसुरी की मधुर आवाज़
मथुरा के इस वट वृक्ष से आती है बांसुरी की मधुर आवाज़
Updated : Nov 07, 2020 00:37
|
Editorji News Desk
मथुरा के कण- कण में भगवान कृष्ण का वास है और ये भूमि कृष्ण की लीलाओं की साक्षी है। हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बता रहे हैं, जिससे बांसुरी की आवाज आती है। शायद इस पड़े के बारे में जानकर आपको इस बात पर यकीन न हो लेकिन यह सच है।