हौज़ क़ाज़ी में बेहतर होते हालात, दिखा हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द

Updated : Jul 03, 2019 18:47
|
Editorji News Desk
पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में पार्किंग से शुरू हुए विवाद ने सांप्रदायिक रंग ले लिया, पर हालात बिगड़ने से पहले ही दोनों समुदाय के लोगों ने बात संभाल ली और आपसी सौहार्द का नमूना पेश किया. एक तरफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अब हालात बिल्कुल सामान्य है और मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तो दूसरी तरफ अमन कमेटी ने कहा मंदिर में मरम्मत का काम मुस्लिम समुदाय करवाएगा. कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि एक दूसरे के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहे है, दोनों समुदायों के बीच मोहब्बत खत्म नहीं होनी चाहिए.
गिरफ्तारमुस्लिमसमुदायपुरानी दिल्लीदिल्लीविवाद

Recommended For You