थर्ड फेज: बीजेपी के लिए अपने नंबर बढ़ाने की चुनौती

Updated : Apr 23, 2019 08:31
|
Editorji News Desk
थर्ड फेज की वोटिंग में सबसे बड़ी चुनौती बीजेपी के लिए है जो इस फेज में अपनी सीटों का आंकड़ा बढ़ाना चाहेगी. साल 2014 में इन 116 सीटों में से 66 पर उसने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने उस समय 27 सीटों पर कब्जा जमाया था. बाकि सीटें दूसरे दलों और निर्दलीयों के खाते में गई थी. तीसरे फेज की वोटिंग के बाद लोकसभा की 542 सीटों में से छह राज्यों और 302 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा.
कांग्रेसपीएमनरेंद्रमोदीबीजेपीवोटिंगकांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधी2019लोकसभाचुनाव

Recommended For You