सीरिया से खदेड़े गए ISIS आतंकियों का नया ठिकाना बना यह देश

Updated : Oct 05, 2020 20:24
|
Editorji News Desk

गृहयुद्ध का शिकार सीरिया से खदेड़े जाने के बाद वैश्विक आतंकी संगठन ISIS के आतंकवादी अब अफ्रीका पहुंच गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अफ्रीकी देश मोजाम्बिक के काबो डेलगाडो प्रांत के एक शहर मोसिम्बोआ दा प्राइआ को अपनी नई राजधानी घोषित की है. वे यहां अपनी आय बढ़ाने के लिए कच्चे तेल के भंडारों पर कब्जा जमा रहे हैं. बता दें कि मोसिम्बोआ दा प्राइआ शहर 45 बिलियन डॉलर के एक प्राकृतिक गैस प्रोजक्ट के पास स्थित है.

south africaISIS

Recommended For You