महाराष्ट्र के किसानों का एक और लॉन्ग मार्च, नासिक से मुंबई कूच

Updated : Feb 21, 2019 07:31
|
Editorji News Desk
महाराष्ट्र के किसान पूर्ण कर्ज माफी और भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए एक बार फिर सड़क पर उतर आए हैं. वे एक बार फिर मुंबई पहुंचकर 27 फरवरी को विधानसभा का घेराव करने वाले हैं. बुधवार को नासिक से किसानों की ये पदयात्रा शुरू हो गई है जो 27 फरवरी को मुंबई पहुंचेगी. ऑल इंडिया किसान सभा AIKS का दावा है कि इस मार्च में 23 जिलों के करीब 50 हजार किसान शामिल हो रहे हैं. लेकिन पैदल मार्च में शामिल होने नासिक जा रहे सैकड़ों किसानों को बुधवार को पुलिस ने ठाणे जिले में ही रोक दिया. आपको बता दें कि पिछले साल मार्च में भी किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नासिक से मुंबई तक विशाल मार्च निकाला था.
किसानरैलीकिसानोंभाजपाकर्जमाफीबीजेपी

Recommended For You