iPhone की ये तीन सीरीज़ होंगी बंद, जानें वजह

Updated : Aug 24, 2020 15:55
|
Editorji News Desk

Apple अपनी iPhone की तीन पॉप्यूलर सीरीज़ बंद करने वाली है. ये तीन मॉडल हैं iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max और iPhone XR. इसकी वजह है एप्पल का अपकमिंग मॉडल iPhone 12. iAppleTimes ने ट्वीटर हैंडल के जरिए ये जानकारी सार्वजनिक की है. रिपोर्ट के मुताबिक तीनों स्मार्टफोन्स के अपग्रेडेड वेरिएंट्स के तौर पर iPhone12 सीरीज़ आ रही है. पिछले साल जब iPhone11 सीरीज़ लॉन्च हो रही थी तब कंपनी ने iPhone XS और iPhone XS Max हैंडसेट बंद कर दिए थे. Apple अक्टूबर में iPhone12 लॉन्च कर सकती है. नई A14 बायोनिक चिप इस फोन की सबसे बड़ी खासियत होगी. बायोनिक चिप एल्ज़ाइमर और कई मानसिक बीमारियों से लड़ने के लिए बेहतर सपोर्ट सिस्टम है. 

 

AIiPhone

Recommended For You