पांचों राज्यों के रूझान अब काफी साफ हो रहे हैं, बंगाल में बीजेपी (BJP) और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर मिलती दिख रही है, हालांकि एबीपी न्यूज़ के मुताबिक बंगाल में टीएमसी (Tmc) 157 सीटों पर आगे चल रही है तो बीजेपी ने 112 सीटों पर बढ़त बना ली है. कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन की हालत रुझानों में नाजुक दिख रही है और गठबंधन सिर्फ 6 सीटों पर आगे चल रहा है. हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम से ममता शुभेंदु अधिकारी से पिछड़ती दिखाई दे रही हैं.वहीं बात असम की करें तो वहां एक बार फिर कमल खिलता दिख रहा है., रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार करती दिख रही है, यहां वो 67 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस गठबंधन को यहां से 39 सीटें मिल रही हैं. केरल की 106 सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं और 68 सीटों पर LDF 68 तो यूडीएफ 36 सीटों पर आगे चल रही है. बात तमिलनाडु की करें तो 124 सीटों के शुरुआत रुझान आ चुके हैं. इसमें 81 सीटों पर डीएमके और 41 सीटों पर एआईएडीएमके आगे है.