19 सितंबर तक तिहाड़ जेल भेजे गए चिदंबरम, CBI कोर्ट ने नहीं दी राहत

Updated : Sep 05, 2019 18:07
|
Editorji News Desk

पूर्व वित्त और गृह मंत्री पी चिदंबरम को अदालत ने जेल भेज दिया है. दिल्ली की सीबीआई कोर्ट ने INX मीडिया केस में चिदंबरम को तिहाड़ भेजने का आदेश सुनाया है. कोर्ट के फैसले के मुताबिक चिदंबरम को 19 सितंबर तक तिहाड़ जेल में ही रहना होगा. हालांकि कोर्ट ने उनकी ओर से की गई, अलग सेल में रखने और उनकी रोजमर्रा की दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग को मान लिया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने दलील दी थी कि अगर चिदंबरम बाहर रहे तो गवाहों और सबूतों को प्रभावित कर सकते हैं. कोर्ट ने इन दलीलों को माना और चिदंबरम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. 

चिदंबरमजेलतिहाड़

Recommended For You