पूर्व वित्त और गृह मंत्री पी चिदंबरम को अदालत ने जेल भेज दिया है. दिल्ली की सीबीआई कोर्ट ने INX मीडिया केस में चिदंबरम को तिहाड़ भेजने का आदेश सुनाया है. कोर्ट के फैसले के मुताबिक चिदंबरम को 19 सितंबर तक तिहाड़ जेल में ही रहना होगा. हालांकि कोर्ट ने उनकी ओर से की गई, अलग सेल में रखने और उनकी रोजमर्रा की दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग को मान लिया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने दलील दी थी कि अगर चिदंबरम बाहर रहे तो गवाहों और सबूतों को प्रभावित कर सकते हैं. कोर्ट ने इन दलीलों को माना और चिदंबरम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.