काफी कम समय में करोड़ों भारतीयों के स्मार्टफोन में अपनी जगह बना चुका टिकटॉक, पिछले कुछ समय से विवादों के घेरे में था. कुछ समय के लिए इसे भारत में बैन का भी सामना करना पड़ा. मगर कंपनी ने अब एक सकारात्मक कदम उठाते हुए भारत के स्वच्छता मिशन का समर्थन किया. इस दौरान कंपनी ने एक एनजीओ, 'भूमि' के साथ मिलकर स्वच्छ भारत मिशन की तरफ कदम बढ़ाया. हैश टैग क्लीन इंडिया चैलेंज नाम के इस कैंपेन पर शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत कई वीडियो बनाई जा रही हैं.