भारत और अमेरिका के बाद अब चीन के सबसे करीबी दोस्त पाकिस्तान में भी चीनी वीडियो ऐप टिकटॉक पर पाबंदी लगा दी गई है. पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी ने बैन लगाते हुए कहा है कि समाज के कई वर्गों से शिकायतें आ रही थीं कि टिकटॉक के ज़रिए अश्लीलता फैलाई जा रही है. इससे पहले 18 सितंबर को अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टिकटॉक और वीचैट पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी.
चीन के साथ तनातनी के बीतच भारत सरकार ने 29 जुलाई को 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया था. इसमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, यूसी न्यूज, वीचैट और शेयरचैट जैसी बड़े ऐप शामिल थे.