TikTok ऐप में आया था वायरस, क्या खतरे में है यूजर्स का डाटा?

Updated : Jan 09, 2020 12:07
|
Editorji News Desk

शॉर्ट-विडियो ऐप टिकटॉक यूजर्स के लिए एक चिंता की खबर है. टिकटॉक यूजर्स का पर्सनल डेटा खतरे में है और इसकी वजह एक बग है. साइबर रिसर्च फर्म चेकपॉइंट की एक रिसर्च के मुताबिक टिक टॉक में आए इस बग के चलते यूजर्स का प्राइवेट डेटा हैकर्स के निशाने पर है. हैकर्स अगर अपने मंसूबे में कामयाब होते तो लाखों लोगों के डेटा पर असर हो सकता है. लेकिन खबर आई है कि कंपनी ने अपने ऐप में आए इस बग को ठीक कर लिया है. इससे पहले भी टिकटॉक की सेफ्टी फीचर्स पर सवालिया निशान लग चुके हैं.

यूजर्स का डेटा ?

Data LeakTikTokटिक टॉकवायरसVirus

Recommended For You