मोदी सरकार को बदलने का वक़्त आ गया है: ममता बनर्जी

Updated : Jan 19, 2019 21:23
|
Editorji News Desk
कोलकाता में विपक्ष के मेगा शो की मेजबान ममता बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। रैली को सम्बोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी सरकार की समाप्ति का वक्त नजदीक आ गया है। अपने भाषण में ममता बनर्जी ने विपक्षी एकता को और मजबूत करने पर बल दिया साथ ही उन्होंने 'बदल दो, बदल दो, दिल्ली की सरकार बदल दो' का नारा भी दिया।
कोलकातानरेंद्रमोदीविपक्षीएकतारैलीभाजपाममता बनर्जी

Recommended For You