पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम (Nandigram seat) सीट शुरुआत से ही खबरों में बनी हुई है. इस सीट से सीएम ममता बनर्जी खुद लड़ रही हैं तो बीजेपी ने कभी दीदी के ही करीबी रहे सुवेंदु मुखर्जी को मुकाबले में उतारा है. दोनों ओर से आरोप -प्रत्यारोप की राजनीति के बाद अब मामला चुनाव आयोग के दरवाजे तक पहुंच चुका है.
चुनाव आयोग को भेजी गई चिट्टी में टीएमसी ने आरोप लगाया है कि सुवेंदु (Suvendu) नंदीग्राम में अपराधियों को शरण दे रहे हैं. बंगाल के मुख्य निर्वाचन (election comission) को भेजी गई इस चिट्ठी में कहा गया है कि इस सीट पर ऐसे लोगों को चुनाव के काम में लगाया जा रहा है जो यहां के नहीं हैं और जिनका क्रिमिनल बैकग्राउंड भी है. चिट्ठी टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन की ओर से लिखी गई है.