ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र बुधवार को जारी कर दिया, यूं तो इसे पहले ही आना था लेकिन ममता की चोट की वजह से इसमें देरी हुई. सीएम ममता ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हम सबको साथ लेकर चलने में यकीन करते हैं, और इसीलिए हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सबके लिए काम किया, सबको रोजगार दिया. ममता बोलीं कि जब TMC सत्ता में आई थी तो बंगाल का रेवेन्यू करीब 25 हजार करोड़ था, जो आज बढ़कर 75 हजार करोड़ तक पहुंच चुका है. आइए देखते हैं ममता के चुनावी घोषणापत्र में क्या खास है...
TMC का चुनावी घोषणापत्र
दुआरे योजना के तहत हर घर तक राशन पहुंचेगा
गरीब SC-ST को सालाना 12 हजार रुपए
किसानों की मदद राशि 6 हजार की बजाय 10 हजार
गरीबों को 1 हजार महीने का भत्ता
कम आय वालों को 6 हजार की सालाना मदद
5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस जारी रहेगा
छात्रों को क्रेडिट कार्ड और टैब देने की योजना
विधवा पेंशन बढ़ाकर 1 हजार रुपये होगा
महिलाओं को नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण
OBC में और जरूरतमंद समुदायों को शामिल करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन