आज का जमाना स्किल, री-स्किल और अपस्किल का: PM मोदी

Updated : Jul 15, 2020 16:09
|
Editorji News Desk

विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संबोधन के जरिए लोगों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन 21वीं सदी के युवाओं को समर्पित है, आज स्किल युवाओं की सबसे बड़ी ताकत है. पीएम मोदी ने कहा कि आज के दौर में रिलेवेंस होने का सीधा मतलब है- स्किल, री-स्किल और अपस्किल. इसे आपको एक साथ बढ़ाना होगा. यही वक्त की मांग है. उन्होंने कहा कि कहा कि कोरोना के इस संकट ने वर्ल्ड कल्चर के साथ ही नेचर ऑफ जॉब को भी बदलकर रख दिया है. लेकिन हमारे युवा हर दिन बदलते वक्त के साथ नए कौशल को सीख रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटी-छोटी स्किल ही आत्मनिर्भर भारत की शक्ति बनेंगी..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Recommended For You