आज थमेगा दूसरे चरण का प्रचार, 97 सीटों पर 1635 प्रत्याशी

Updated : Apr 16, 2019 10:01
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए आज शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जायेगा. दूसरे चरण में 97 सीटों पर कुल 1635 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर, बीजेपी की हेमा मालिनी जैसे बड़े नेता शामिल हैं. दूसरे चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर वोटिंग होगी. जबकि कर्नाटक में 14, महाराष्ट्र में 10, यूपी में 8 और पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुबह सात बजे से 3 बजे तक ही वोटिंग होगी.
लोकसभाचुनावोंचुनाव प्रचारबीजेपीवोटिंगहेमा मालिनीलोकसभासीटउम्मीदवारमतदानकांग्रेस2019लोकसभाचुनावलोकसभा चुनावदूसरे चरण

Recommended For You