लुधियाना में सिद्धू के ख़िलाफ लगे पोस्टर, बताया दलाल

Updated : Feb 20, 2019 23:07
|
Editorji News Desk
पुलवामा हमले के बाद अपने बयान को लेकर घिरे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की मुशकिलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. अब लुधियाना में सिद्धू और पाकिस्तानी जनरल क़मर जावेद बाजवा की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए गए हैं. इनमें सिद्धू को दलाल बताया गया है. पोस्टर में यह भी लिखा है कि देश से प्यार करो और इसे बाहर निकालो. आपको बता दें कि सिद्धू ने कहा था कि आतंकवाद का कोई देश, जाति या धर्म नहीं होता. इससे पहले पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाने के चलते भी सिद्धू की जमकर आलोचना हुई थी.
नवजोतसिंहसिद्धूशपथ ग्रहण समारोहआलोचनापोस्टरलुधियानापाकिस्तानदलाल

Recommended For You