अब सफर नहीं होगा बोरिंग, FUN ZONE जो होगा रेलवे स्टेशन पर

Updated : Sep 06, 2019 18:09
|
Editorji News Desk

अब इंडियन रेलवे आम लोगों के लिए रेलवे स्टेशन पर गेमिंग जोन की सौगात देने जा रही है. भारतीय रेलवे पहली बार विशाखापट्नम रेलवे स्टेशन पर गेमिंग जोन की सुविधा लॉन्च कर रही है. आपको ये जान कर बेहद ख़ुशी होगी की यहां पर बच्चों से लेकर बड़ों तक, सबके लिए गेम्स शामिल है. यहां हर गेम के लिए महज़ 50 रुपये का चार्ज रखा गया है.यानि अब अगर मुसाफिरों की ट्रेन लेट हुई तो वो बोरिंग इंतज़ार के बदले गेमिंग ज़ोन में अपना समय गुज़ार सकते हैं. यहां कार रेसिंग, गन फाइटिंग जैसे वर्चुअल गेम मौजूद हैं. जबकि बच्चों के लिए हिट माउस, डोरेमॉन, हॉकी, टेबल टेनिस जैसे विकल्प मौजूद हैं.

इंडियन रेलवेरेलवे स्टेशनकार रेसिंग

Recommended For You