तेलंगाना: केसीआर का दांव निशाने पर पड़ा

Updated : Dec 11, 2018 17:02
|
Editorji News Desk
तेलंगाना में आठ महीने पहले ही विधानसभा भंग कर चुनाव में जाने का टीआरएस का दांव सही निशाने पर लगा है..राज्य में कल्याणकारी योजनाओं के बदौलत सत्ताधारी टीआरएस ने एक बार फिर राज्य में शानदार वापसी की है, के चंद्रशेखर राव के किए गए कामों को सराहते हुए जनता ने सरकार बनाने के लिए टीआरएस को दो तिहाई से ज्यादा सीटें दे दी। जीत के बाद पार्टी मुख्यालय में जश्न का माहौल है, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आतिशबाजी और मिठाइयां बांटी तो महिलाओं सहित कुछ उत्साहित कार्यकर्ता नाचते हुए भी नजर आएं।
विधानसभाचुनावटीआरएसतेलंगानाकेचंद्रशेखररावकेसीआर

Recommended For You