अदरक वाली चाय के बाद ट्राई करें अदरक वाला दूध, चमत्कारी गुणों से लैस

Updated : Oct 08, 2020 18:44
|
Editorji News Desk

अदरक की चाय तो आपने कई बार पी होगी लेकिन आपको ये जानकारी मजेदार लगेगी कि दूध में भी अदरक मिलाकर पीया जाए जो इसके फायदे दोगुने हो जाते हैं. अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो आपको सर्दी-जुकाम, वायरल फ्लू से बचाते हैं. एक छोटा टुकड़ा अदरक का लेकर उसे बारीक कूट लें और 1 गिलास दूध में हल्की आंच पर थोड़ी देर उबालें. फिर छान कर थोड़ी से शहद मिलाकर पीएं. इससे आपको कब्ज की समस्या, पेट दर्द और अर्थराइटिस के दर्द में राहत मिलेगी.

Anti bacterialGinger tea

Recommended For You