NRC पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार
Updated : Feb 05, 2019 19:06
|
Editorji News Desk
असम में NRC यानि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि गृह मंत्रालय की पूरी कोशिश एनआरसी प्रक्रिया को बर्बाद करने की है। सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर साफ साफ कहा है कि एनआरसी के लिए तय की गई 31 जुलाई की समयसीमा आगे नहीं बढ़ेगी। साथ ही, कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया कि वो राज्य के कुछ अधिकारियों को चुनाव के काम से अलग कर दे, जिससे एनआरसी प्रक्रिया जारी रखना सुनिश्चित हो सके। दरअसल गृह मंत्रालय ने चुनाव के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट से एनआरसी के काम को 2 हफ्ते के लिए रोकने की गुजारिश की थी।
Recommended For You