तुर्की के अर्दोआन को मेयर चुनाव में लगा झटका

Updated : Jun 24, 2019 18:33
|
Editorji News Desk
तुर्की की सत्तारूढ़ AK पार्टी को रविवार को इस्तांबुल के मेयर के चुनावों में बड़ा झटका लगा. मुख्य विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार एक्रेम इमामोग्लू ने 54 प्रतिशत वोटों के साथ जीत दर्ज की. चुनाव का ये परिणाम कई मायनों में महत्वपूर्ण है, क्योंकि विपक्षी पार्टी की जीत के साथ ही इस्तांबुल में 25 सालों से सत्ता में रही AK पार्टी का शासन खत्म हो गया है. इमामोग्लू ने मार्च में भी मेयर के चुनाव में जीत हासिल कर सभी को चौंकाया था, लेकिन अनियमितताओं के आरोप के बाद चुनाव को खारिज कर दिया गया था. राष्ट्रपति अर्दोआन ने ट्विटर पर इमामोग्लू को बधाई दी. कुछ वक्त पहले अर्दोआन ने ये भी कहा था कि जो कोई भी इस्तांबुल जीतेगा वो तुर्की जीतेगा.
मेयरचुनावतुर्कीउम्मीदवारमेयरट्विटरराष्ट्रपति

Recommended For You