बिहार चुनाव में आया ट्विस्ट, तेजस्वी सूर्या ने चिराग को बताया ऊर्जावान

Updated : Oct 27, 2020 02:05
|
Editorji News Desk

बिहार चुनाव में बीजेपी भले ही खुद को चिराग पासवान से दूर बता रही हो लेकिन प्रदेश में प्रचार के लिए उतरे इसके नेता कुछ और ही कह रहे हैं. बेंगलुरु दक्षिण से लोकसभा सांसद और BJYM के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने चिराग पासवान की तारीफ की है. बिहार में प्रचार के दौरान तेजस्वी बोले कि चिराग बहुत ही ऊर्जावान नेता हैं और बिहार से जुड़े मुद्दों पर दोनों अक्सर एक साथ होते हैं. तेजस्वी ने जोड़ा कि चिराग अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं और ये एक अच्छी बात है. दरअसल चिराग लगातार खुद को बीजेपी के साथ बता रहे हैं लेकिन बीजेपी अपने आप को नीतीश के साथ खड़ा दिखा रही है. ऐसे में कई लोग BJP - LJP में पर्दे के पीछे हुए किसी गठबंधन के भी कयास लगा रहे हैं.

गठबंधनBJPतेजस्वी सूर्याLJPचिराग पासवान

Recommended For You