बिहार चुनाव में बीजेपी भले ही खुद को चिराग पासवान से दूर बता रही हो लेकिन प्रदेश में प्रचार के लिए उतरे इसके नेता कुछ और ही कह रहे हैं. बेंगलुरु दक्षिण से लोकसभा सांसद और BJYM के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने चिराग पासवान की तारीफ की है. बिहार में प्रचार के दौरान तेजस्वी बोले कि चिराग बहुत ही ऊर्जावान नेता हैं और बिहार से जुड़े मुद्दों पर दोनों अक्सर एक साथ होते हैं. तेजस्वी ने जोड़ा कि चिराग अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं और ये एक अच्छी बात है. दरअसल चिराग लगातार खुद को बीजेपी के साथ बता रहे हैं लेकिन बीजेपी अपने आप को नीतीश के साथ खड़ा दिखा रही है. ऐसे में कई लोग BJP - LJP में पर्दे के पीछे हुए किसी गठबंधन के भी कयास लगा रहे हैं.