#TwitterDialogues में बोले सचिन पायलट- पाक नजरें टेढ़ी करेगा, तो हम उसके दांत खट्टे कर देंगे
Updated : Apr 22, 2019 08:11
|
Editorji News Desk
TwitterDialogues में सचिन पायलट ने कहा, पाकिस्तान अगर नज़रें टेढ़ी करेगा, तो हम उसके दांत खट्टे कर देंगे. ये चुनाव रोज़ी रोटी का चुनाव है, नौकरी-बेरोज़गारी-महंगाई का चुनाव है. नौकरी, महंगाई, बेरोजगारी पर भाजपा बेनकाब हो चुकी है. मुद्दे नहीं इसलिए अब अली और बजरंग बली की बात कर रही है भाजपा. मीडिया में सिर्फ प्रोपगैंडा चल रहा है, सुबह से शाम तक मोदी साहब को दिखाते हैं. हर मोर्चे पर फेल रही है ये सरकार और उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ेगा.
Recommended For You