Tiktok पर धूम मचाने वाली इन दोनों चीनी लड़कियों को लोग अपना नया क्रश बता रहे हैं. ऐसी बातें हम यूं ही नहीं कह रहे. वीडियो में इनकी अदाएं आपको भी दीवाना बना देंगी. शॉर्ट और लॉन्ग हेयर में दिख रहीं ये लड़कियां हाई हील्स में चलती हुई ऐसी लग रही हैं मानों रैम्प वॉक कर रही हों. Tiktok पर इनकी ID @loora8888 के नाम से है. सोशल मीडिया पर इनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.