पुणे की जोड़ी ने किया कमाल, पुरानी बसों को बनाया लेडीज टॉयलेट

Updated : Jan 08, 2019 17:55
|
Editorji News Desk
पुणे के दो व्यापारी उल्का सादलकर और राजीव खर ने पुरानी बसों को लेडीज टॉयलेट्स में बदलने का अनोखा कारनामा कर दिखाया है। इनकी कंपनी 2106 से पुणे नगर निगम की पुरानी बसों में लेडीस टॉयलेट बना रही है। वहीं ये शानदार टाॅयलेट्स स्वच्छ भारत के लिहाज से भी बेहतरीन नमूना है। बता दें कि इन बसों में वेस्टर्न और इंडियन दोनों स्टाइल के टॉयलेट बनाए गए हैं। जिसके यूज के लिए महिलाओं को सिर्फ 5 रुपए देने होंगे।
व्यापारीपुणे

Recommended For You