IB अफसरों को पकड़ने वाले दो पुलिसकर्मी किए गए शिफ्ट

Updated : Oct 27, 2018 10:57
|
Editorji News Desk
सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों को ड्यूटी से वापस बुला लिया गया है...... हालांकि उन्हें अब कहा तैनात किया गया है इसकी जानकारी नहीं दी गई है..... बता दें कि गुरुवार को CBI डायरेक्टर के घर के बाहर कथित तौर पर जासूसी कर रहे इंटेलिजेंस ब्यूरो के चार अफसरों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया था.....इसके बाद दिल्ली पुलिस ने ये कदम उठाया है....
सुरक्षाकर्मीसीबीआईदिल्लीपुलिसगिरफ्तारआलोकवर्माआईबी

Recommended For You