पश्चिम बंगाल में सोमवार को जानी मानी अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस से दो बार की विधायक देबाश्री रॉय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. देबाश्री अपना टिकट काटने से नाराज थीं लेकिन उन्होंने कोई ठोस प्रस्ताव आने पर किसी अन्य पार्टी में शामिल होने का विकल्प खुला रखा है. इसके अलावा उनके बीजेपी में जाने की भी अटकलें हैं. स्थानीय स्तर से मिली जानकारी के मुताबिक देबाश्री रॉय साल 2019 में ही बीजेपी में शामिल होना चाहती थीं लेकिन तब सोवन चटर्जी ने उनका विरोध किया था. अब सोवन चटर्जी खुद बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं. देबाश्री के अलावा सोमवार को ही हल्दिया नगर निगम के के पूर्व चेयरमैन श्यामल कुमार और कई अन्य TMC नेताओं ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया.