सोमवार को कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वीडियो बैठक में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन न हटाया जाए, इसे छूट के साथ कुछ और दिन तक जारी रखा जाए. उद्धव ने किसानों के लिए कर्ज की मांग की तो चिकित्सा उपकरणों पर जीएसटी माफी की बात कही. उद्धव ठाकरे ने राज्य में केंद्रीय पुलिस की तैनाती के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया और कहा कि राज्य पुलिस बिना किसी आराम के काम कर रही है, लिहाजा हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि पुलिस को आराम के लिए जरूरी समय दिया जाए. महाराष्ट्र के सीएम ने पीएम से सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर अंकुश लगाने की भी अपील की.