PM से बोले उद्धव- बढ़े लॉकडाउन, राज्यों में केंद्रीय बल की हो तैनाती

Updated : May 11, 2020 19:59
|
Editorji News Desk

सोमवार को कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वीडियो बैठक में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन न हटाया जाए, इसे छूट के साथ कुछ और दिन तक जारी रखा जाए. उद्धव ने किसानों के लिए कर्ज की मांग की तो चिकित्सा उपकरणों पर जीएसटी माफी की बात कही. उद्धव ठाकरे ने राज्य में केंद्रीय पुलिस की तैनाती के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया और कहा कि राज्य पुलिस बिना किसी आराम के काम कर रही है, लिहाजा हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि पुलिस को आराम के लिए जरूरी समय दिया जाए. महाराष्ट्र के सीएम ने पीएम से सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर अंकुश लगाने की भी अपील की. 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकोरोना संकट

Recommended For You