महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उद्धव के बेटे और राज्य में मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे. सीएम बनने के बाद उद्धव की पीएम से यह दूसरी मुलाकात थी. इस से पहले दोनों नेता बीते साल 6 दिसंबर को पुणे में हुई डीजीपी कॉन्फ्रेंस के दौरान भी मिले थे. राजनीतिक पंडित इस मुलाकात के कई अर्थ निकाल रहे हैं. यह मुलाकात उस वक्त हो रही है जब एनपीआर और भीमा कोरेगांव जैसे मुद्दों पर उद्धव, सरकार में अपने सहयोगियों कांग्रेस और एनसीपी से अलग राय रख चुके हैं.