कश्मीर और 370 को लेकर पाकिस्तान को अब संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की ओर से भी झटका लगा है. गुटेरेस की ओर से कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर का मसला भारत-पाकिस्तान आपसी बातचीत के जरिए ही सुलझाएं. दरअसल यूएन में पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने यूएन महासचिव से मुलाकात कर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया. इसी के बाद मीडिया के सवालों के जवाब में UN महासचिव के प्रवक्ता ने कहा कि मध्यस्थता को लेकर संयुक्त राष्ट्र की स्थिति पहले जैसी ही है. उन्होंने कहा कि अगर दोनों पक्षों की तरफ से यूएन के दखल की अपील की जाएगी तो इसपर फैसला होगा. हालांकि उन्होंने भारत-पाकिस्तान से किसी भी तरह के आक्रामक रवैये से बचने की भी अपील की.