बंद हो रही हैं गरीबरथ ट्रेनें, एसी में सस्ता सफर खत्म !

Updated : Jul 19, 2019 21:26
|
Editorji News Desk
कम पैसे में एसी ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बुरी खबर है। भारतीय रेलवे सभी गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन को बंद करने का फैसला किया है। इंडियन रेलवे इन गरीब रथ ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस में बदल रही है...शुरुआत काठगोदाम से जम्मू और कानपुर सेंट्रल गरीब रथ से हो चुकी है... रेलवे के मुताबिक, कि गरीब रथ की बोगियां बननी बंद हो गई हैं....चरणबद्ध तरीके से इन्हें मेल एक्सप्रेस में बदल दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक मेल एक्सप्रेस ट्रेन में बदलते ही ट्रेन का किराया बढ़ जाएगा, जिससे गरीब रथ का सस्ता सफर बंद हो जाएगा....बता दें कि गरीबों के AC ट्रेनों में सफर करने का सपना साकार करने के लिए तत्कालीन रेलमंत्री साल 2006 में गरीब रथ एक्सप्रेस की शुरुआत की थी
भारतीय रेलवे

Recommended For You