उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सिडेंट मामले में आखिरकार विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर हत्या और हत्या की साजिश का केस दर्ज किया गया है. साथ ही जान से मारने की धमकी और आपराधिक साजिश का केस भी दर्ज किया गया है. इस मामले में कुलदीप के अलावा उनके भाई मनोज सिंह सेंगर और 8 अन्य लोगों पर भी केस दर्ज हुआ है.